कोच्चि (केरल): तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के रास्ते सोने की तस्करी में कथित भूमिका को लेकर बृहस्पतिवार को सीमाशुल्क विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया।.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व खुफिया विभाग (डीआरई) के जांच दल ने अनिल कुमार और सुनीर से 4.8 किलोग्राम सोना जब्त किया । ये दोनों चार जून को विमान द्वारा अबुधाबी से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। अनिल कुमार कोल्लम का और सुनीर तिरुवनंतपुरम का रहने वाला है।.