कोच्चि : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बेल्जियम के ब्रसेल्स में 17 जून से बातचीत शुरू होगी।

गोयल ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि ब्रिटेन और कनाडा के साथ इस तरह के समझौतों के लिए बातचीत चल रही है और देश के निर्यातकों के लिए बाजार पहुंच और अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौता कर रहे हैं। हमने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ऑस्ट्रेलिया के साथ इस समझौते को अंतिम रूप दे दिया है, जबकि ब्रिटेन और कनाडा के साथ इस तरह के समझौतों के लिए बातचीत जारी है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ के साथ एफटीए तक पहुंचने के लिए हमारी औपचारिक बातचीत 17 जून को ब्रसेल्स में शुरू होगी। हमारा प्रयास निर्यातकों के लिए बाजार पहुंच और नए अवसर प्रदान करना है और मछुआरों को बेहतर भविष्य देना है।’’

इससे पहले गोयल ने मई में कहा था कि यूरोपीय संघ के साथ एफटीए समझौता भारत अगले वर्ष तक पूरा कर सकता है।