तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘अग्निपथ योजना’ को स्थगित करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ ‘‘हो रहे प्रदर्शन’’भारत के युवाओं की भावनाओं को इंगित करते हैं।

उल्लेखनीय है कि विजयन का बयान केरल सहित देश के कई राज्यों में सेना में भर्ती की घोषित नयी अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच आया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन भारत के युवाओं की भावना के स्पष्ट संकेत है। हमारे देश के हित में मैं माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि इस योजना को स्थगित किया जाए। पेशवरों की आलोचना और हमारे युवाओं की जायज आशंका को दूर किया जाए।’’

गौरतलब है कि गत मंगलवार को केंद्र ने सशस्त्र बलों में भर्ती की नयी अग्निपथ योजना की घोषणा की थी जिसके तहत 17 से 21 साल के युवाओं को सेना, वायुसेना और नौसेना में चार साल के लिए संविदा के आधार पर भर्ती करने का प्रावधान है।