कोच्चि : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को यहां ‘अंतरराष्ट्रीय साइबर सुरक्षा और पुलिस सम्मेलन’ के 15वें संस्करण, ‘कोकोन-2022’ का उद्घाटन किया और पुलिस के ड्रोन रोधी वाहन का अनावरण किया।

इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए विजयन ने कहा कि बेहतर साइबर सुरक्षा के लिए उचित रणनीति विकसित करने के वास्ते निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बीच साझेदारी निर्माण करना इस सम्मेलन का उद्देश्य है।

उन्होंने कहा, “सरकार के कामकाज का अधिक से अधिक डिजिटलीकरण हो रहा है इसलिए सरकारों को साइबर हमलों और साइबर अपराध के लिए तैयार रहना चाहिए। साइबर सुरक्षा न केवल आम जनता और उद्योग जगत बल्कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए भी चिंता का विषय है। इस परिप्रेक्ष्य में इस सम्मेलन का महत्व बढ़ जाता है।”

विजयन ने यह भी कहा कि खासकर महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाने वाले साइबर अपराधों के खतरे से निपटने की तत्काल आवश्यकता है।