कोलकाता, 20 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ कल चुनावी दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। शाह इससे पहले बालुरघाट में जनसभा कर चुके। इस बार वह दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह भी इसी क्षेत्र में एक जनसभा करेंगे। वह दार्जिलिंग के अलावा मुर्शिदाबाद और मालदा में भी जनसभाएं करेंगे।



राजू बिष्ट ने 2019 में भाजपा के टिकट पर दार्जिलिंग लोकसभा सीट जीती थी। इस बार भी भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है। राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल चुनावी दौरे पर पहली बार पहुंच रहे हैं। दार्जिलिंग के बाद राजनाथ सिंह की मालदा उत्तर सीट पर जनसभा होगी। खगेन मुर्मू ने वहां पिछला लोकसभा चुनाव जीता था। भाजपा ने उन्हें इस बार भी उम्मीदवार बनाया है। मुर्शिदाबाद में भी राजनाथ की जनसभा है। पिछले साल वहां भाजपा उम्मीदवार हुमायूं कबीर तृणमूल उम्मीदवार अबू ताहेर खान से हार गए थे। इस बार भाजपा ने अबु ताहेर के खिलाफ गौरी शंकर घोष को उम्मीदवार बनाया है। माकपा के उम्मीदवार पार्टी के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/मुकुंद