हरिद्वार, 19 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि चुनाव आयोग ने चुनाव में किसी भी तरह के गैर-कानूनी काम को रोकने के लिए सी विजिल नाम का एक एप बनाया है। अगर कोई भी शख्स ये देखता है किसी भी उम्मीदवार, पार्टी या अन्य व्यक्ति की ओर से पैसा बांटना, रिश्वतखोरी, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अनुमत समय से देर तक लाउडस्पीकर बजाने जैसे कार्य किए जा रहे हैं या फिर ऐसा कोई भी काम जो चुनाव आचार संहिता को तोड़ रहा है। तो सी विजिल एप के जरिए तुरंत शिकायत की जा सकती है।

शिकायत में नागरिक टेक्स्ट मैसेज, लाइव फोटो, या वीडियो को कैप्चर कर की जा सकती है। जानकारी मिलते ही चुनाव आयोग की टीम 100 मिनट के अंदर लोकेशन ट्रेस करके उस जगह पर पहुंच जाएगी जहां से शिकायत की गई है।





जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि अगर कोई नेता या व्यक्ति चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसका फोटो खींचिए और सी विजिल एप पर अपलोड कर दीजिए। आप कहां खड़े हैं ये मोबाइल एप से जान लेंगे। 100 मिनट के भीतर टीम भेजकर शिकायत का निपटारा कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज