हरिद्वार, 10 अप्रैल (हि.स.)। झबरेड़ा थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की छह बाइक बरामद की हैं। बरामद सभी बाइक आरोपितों ने विभिन्न थानों क्षेत्रों से चोरी की थीं।





झबरेड़ा थाना क्षेत्र निवासी राजीव कुमार पुत्र लाखन सिंह ने 3 अप्रैल को घर के अंदर से अज्ञात चोर द्वारा बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। गत माह बचन सिंह पुत्र रायला निवासी ग्राम हथियाथल तांसीपुर मंगलौर में पीठ बाजार इकबालपुर झबरेडा से अपनी बाइक चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

एसएसपी ने इन वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मंगलौर ने थानाध्यक्ष झबरेड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। जांच के दौरान बाइक चोरी की घटनाओं में तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई।



मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुंजा बहादुरपुर रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार 03 आरोपितों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से थाना झबरेडा से चोरी की गई 02 बाइक और थाना भगवानपुर से चोरी की गई 01 बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने रामनगर कोर्ट रूडकी, बावन दर्रा धनौरी और खानपुर चौक भगवानपुर से चोरी की गई तीन अन्य बाइकें भी बरामद कीं।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम और पते अनूप पुत्र विनोद, सौरभ पुत्र अतर सिंह निवासीगण ग्राम महेशरी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार और कौशिक पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम तेजूपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताए। आरोपित अनूप के खिलाफ विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज