ऋषिकेश से लम्ब गांव जा रही बस भद्रकाली के निकट सड़क पर पलटी, 13 लोग घायल

Rishikesh se lamgaon 40 yatriyon ko

-बस में 40 लोग सवार थे, दो एम्स रेफर, किसी जन हानि की सूचना नहीं





ऋषिकेश,13 अप्रैल (हि.स.)। ऋषिकेश से लंब गांव जा रही यात्रियों से भरी एक बस भद्रकाली के निकट अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई । इसमें 13 लोग घायल हो गए, लेकिन कोई जनहानि की सूचना नहीं है। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

ऋषिकेश से टीजीएमओ की एक बस आज 40 यात्रियों को लेकर लम्ब गांव के लिए रवाना हुई थी कि बस अचानक अनियंत्रित होकर भद्रकाली के निकट सड़क पर पलट गई जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम और थाना मुनि की रेती पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और राहत कार्य प्रारंभ कर दिया।

इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया है। घायलों में 47 वर्षीय पूरन सिंह पुत्र विद्या सिंह निवासी नई सारी थाल उत्तरकाशी, 40 वर्षीय चंद्र मोहन पुत्र बचन सिंह निवासी, 60 वर्षीय हिम्मत सिंह रावत, 23 वर्षीय युद्धवीर पुत्र प्यार सिंह निवासी धोत्री उत्तरकाशी, 30 वर्षीय दरमियान पुत्र प्यार सिंह निवासी धोतरी उत्तरकाशी, 35 वर्षीय मुकेश असवाल पुत्र भूरा सिंह असवाल निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, हाल पता लोनी गाजियाबाद, 32 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी दिग्विजय निवासी ढालवाला लम्ब गांव शादी में जा रही थी। 20 वर्षीय साक्षी पुत्री कमल सिंह बिष्ट निवासी गज्जी वाली श्यामपुर हरिद्वार, 28 वर्षीय सचिन चौहान पुत्र बर्फ सिंह चौहान निवासी लम्बगांव टिहरी गढ़वाल, 22 वर्षीय अंकित बिष्ट पुत्र कृपाल सिंह बिष्ट निवासी रेखा लम्ब गांव, 22 वर्षीय दीपिका मिश्रवाण पुत्री हेम सिंह मिश्रवान निवासी खेत गांव लम्ब गांव, टिहरी गढ़वाल बताए गए हैं जबकि दो लोगों को एम्स भेजा गया है।



हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/रामानुज