महाकाल एक्सप्रेस उरई में ठहराव शुरू, महाकाल और विश्वनाथ के दर्शन का यात्रियों मिलेगा लाभ

Stoppage of Mahakal Express starts, now it will be easy 


जालौन, 12 मार्च (हि.स.)। झांसी-कानपुर के बीच मॉडल स्टेशन उरई पर काशी महाकाल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। केंद्रीय राज्यमंत्री भानू प्रताप वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने झंडी दिखा गाड़ी का ठहराव का शुभारंभ किया।



केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि बाबा विश्वनाथ और महाकाल के दर्शन करने जाना अब आसान हो जाएगा। सोमवार की रात आठ बजे 20416 इंदौर-वाराणसी के बीच चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस का उरई रेलवे स्टेशन पर आगमन हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी के ठहराव की शुरूआत की। मंत्री ने कहा कि रेलवे को विकसित बनाने की दिशा में केंद्र सरकार मजबूती काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत से चयन कर रेलवे स्टेशनों को नई ऊर्जा और गति प्रदान करने का कदम उठाया है। एट कोंच शटल को सरसौखी स्टेशन तक कर लोगों के लिए सुविधा प्रदान की है। जेडीसी अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह मुन्नू, शांति स्वरुप महेश्वरी, संतोष गुप्ता ने पायलटों को माला पहनाई। कार्यक्रम में धीरेंद्र श्रीवास्तव, आकाश, विपिन सेठ, मनोज राजपूत, एसएस एसके खरे आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/मोहित