कानपुर कोर्ट सपा विधायक इरफान मामले में आज सुना सकता है फैसला,पुलिस बल तैनात

Verdict may come today in SP MLA Irfan case


कानपुर,15 अप्रैल (हि.स.)। आगजनी मामले में सोमवार को न्यायालय समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान पर फैसला सुना सकता है। हालांकि इससे पूर्व पांच बार फैसला टल चुका है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल न्यायालय परिसर के अन्दर व बाहर तैनात किया है।

महाराजगंज जेल से विधायक इरफान और उनके भाई रिजवान समेत चार आरोपितों को जिला जेल से तलब किया गया है। अभियोजन ने मामले में कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि कानपुर नगर के जाजमऊ में नजीर फातिमा के प्लाट में बनी झोपड़ी में आग लगाने के मामले में सोमवार को एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में आज फैसला आने की उम्मीद है।

इस मामले में 12 लोग आरोपित हैं, जिनमें एक विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई इमरान समेत पांच आरोपितों पर आज फैसला सुनाया जा सकता है। इस मुकदमे के सात आरोपितों की चार्जशीट बाद में आने की वजह से उनकी अभी तक गवाही नहीं हो सकी है। इस प्रकरण में शुरूआती दौर में विधायक इरफान, उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज है।



हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/मोहित