कबाड़ गोदाम में आग लगी, लाखों का सामान जला

fire in scrap yard near school, fire brigade controlled


गाजियाबाद,12 मार्च (हि.स.)। नंदग्राम थाना क्षेत्र में रेत मंडी के पास एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सोमवार की देर रात को कोतवाली फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना मिली। तत्काल चार फायर टेंडर मय फायर सर्विस यूनिट कोतवाली फायर स्टेशन से घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर देखा कि आग बाबा इंटरनेशनल स्कूल के पास हाईटेंशन लाइन के नीचे के संरक्षित एरिया में टीन शेड की बाउंड्री वॉल के अन्दर लगभग पांच हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने कबाड़ के गोदाम में लगी है। फायर सर्विस गाड़ियों ने तुरन्त दो तरफ से हौज पाईप फैलाकर आग को बुझाना और घेरना शुरू किया। आग के फैलाव क्षेत्र और बढ़ते स्वरूप को देखते हुए दो फायर टेंडर मय फायर सर्विस यूनिट वैशाली फायर स्टेशन से भी घटनास्थल पर पहुंचे। जिनके पहुंचने पर आग को चारों तरफ से घेरकर बुझाना शुरू किया गया। सुबह पांच बजे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद कूलिंग करने का कार्य शुरू किया गया। इस अग्नि दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फायर सर्विस गाजियाबाद की त्वरित कार्यवाही से आस पास के क्षेत्र में बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/मोहित