भ्रामक खबरों पर न दें ध्यान, अफवाह फैलाने वालों पर नजर : डीआईजी

Do not pay attention to misleading news, keep an eye on

- रूट मार्च कर पुलिस ने जनमानस को कराया सुरक्षा का एहसास


मीरजापुर, 12 मार्च (हि.स.)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के नोटिफिकेशन जारी होने, लोकसभा चुनाव एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आरपी सिंह के नेतृत्व में सोमवार की रात पुलिस बल ने पैदल गश्त किया।

डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ नगर क्षेत्र के संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों समेत नगर के प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान आम जनमानस, दुकानदारों, राहगीरों एवं विभिन्न धर्मगुरुओं से जनसंवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की भ्रामक खबरों व अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्मों पर सतत् निगरानी की जा रही है। भड़काऊ पोस्ट, भ्रामक खबर व अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील किया कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें। किसी प्रकार की सामप्रदायिकता, भड़काऊ पोस्ट, भ्रामक खबर साझा करने से बचें। पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर, कोतवाली कटरा समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित