धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट कटा, अब बसपा ने श्याम सिंह यादव को बनाया प्रत्याशी

Dhananjay Singh's wife Shrikala's ticket canceled


जौनपुर, 06 मई (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी श्रीकला धनंजय रेड्डी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पार्टी ने अब श्याम सिंह यादव को टिकट देते हुए चुनाव मैदान में उतरने की हरी झंडी दी है।







बसपा हाईकमान ने जौनपुर सीट से घोषित प्रत्याशी श्रीकला का टिकट काट दिया है। श्रीकला हाल में जेल से जमानत पर छूट कर आए पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी हैं। श्रीकला ने बसपा से टिकट मिलने के बाद जिस दिन उनके पति को जेल से रिहा किया गया था उसी दिन एक मई को ही जौनपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया था। अभी नामांकन का पूरा सेट दाखिल करना बाकी था और अंतिम दिन भव्य नामांकन की तैयारियां की जा रही थी। नामांकन की अंतिम तारीख छह मई यानी आज है। आखिरी नामांकन से पूर्व श्रीकला का टिकट काटे जाने से धनंजय सिंह के समर्थकों में मायूसी है। सभी स्तब्भ हैं कि आखिरकार उनका टिकट क्यों काटा गया है।







सियासी गलियारों में धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काटने से इस सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद खत्म हो गई है। अब यह माना जा रहा है कि भाजपा और सपा के बीच चुनावी मुकाबला होगा। श्रीकला का टिकट कटने के बाद अब जौनपुर सीट से बसपा की टिकट पर श्याम सिंह यादव आज अपना नामांकन करेंगे।



हिन्दुस्थान समाचार/मोहित