अमेठी, 22 अप्रैल (हि.स.)। जनपद मुख्यालय गौरीगंज नगर पालिका परिषद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अध्यक्ष के पति सहित 12 अन्य लोगों के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने मारपीट, लूट और अपहरण जैसे संगीन धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है।



पिछले वर्ष 2023 में हो रहे निकाय चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की आपसी खींचतान को लेकर गौरीगंज विधानसभा से तीन बार के समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह एवं उनके परिजनों तथा सहयोगियों की भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष रश्मि सिंह के पति एवं उनके सहयोगियों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया था। यहां तक की गौरीगंज कोतवाली परिसर के अंदर भी सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह और दीपक सिंह के बीच हुई मारपीट उस समय जमकर सुर्खियों में रही। इसी दौरान 10 मई 2023 को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जामों रोड पर हुई मारपीट के मामले में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के भतीजे अरुणेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गौरीगंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया था। इस मामले में तहरीर दिये जाने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। जिस पर पीड़ित ने आरोप लगाया था कि सत्ता पक्ष के दबाव में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया और वादी धारा 156/3 के तहत न्यायालय की शरण में चला गया। अब न्यायालय के आदेश के बाद गौरीगंज कोतवाली में नगर पालिका परिषद के की अध्यक्ष के पति दीपक सिंह सहित उनके 12 अन्य सहयोगियों के खिलाफ मारपीट, लूट और अपहरण जैसे गंभीर मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।



गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि वादी अरविंद प्रताप सिंह की तहरीर और न्यायालय के आदेश पर दीपक सिंह, उदयभान सिंह उर्फ उद्दे, पूरन सिंह, अभिषेक सिंह, आशीष सिंह, आलोक यादव, चंद्र प्रकाश सिंह उर्फ डब्बू, विनोद सिंह, रोशन सिंह, बृजेश शुक्ला, अखिलेश कुमार मिश्रा उर्फ रिंकू और अवधेश सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 147, 148, 323, 365, 308 और 392 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसके जांच अधिकारी/विवेचक इंस्पेक्टर जिलेदार यादव हैं। गौरीगंज कोतवाली पुलिस संपूर्ण प्रकरण की जांच और विवेचना में जुटी हुई है।



बता दें कि गौरीगंज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह के खिलाफ गौरीगंज थाने में अच्छी खासी हिस्ट्रीशीट मौजूद है। पूर्व में ही दीपक सिंह के खिलाफ लगभग 27 मुकदमे पंजीकृत हैं।



हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश त्रिपाठी/मोहित