बदायूं में सुबह नौ बजे तक 12 प्रतिशत मतदान

Voting continues in Badaun district, security tight


बदायूं, 07 मई (हि.स.)। जिले में तीसरे चरण के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया है। सुबह नौ बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हुआ है। शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए डीएम मनोज व एसएसपी आलोक प्रियदर्शी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। बदायूं लोकसभा में छोटी और बड़ी पार्टियों को मिलाकर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है, जिनके भाग्य का फैसला जिले के 2004684 लाख मतदाता करेंगे।



जिले में 2577 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसमें करीब 20 पोलिंग बूथ वर्नेबल है। जबकि 408 क्रिटिकल,24 जोन व 225 सेक्टर में लोकसभा को बांटा गया है। क्रिटिकल और वर्नबल बूथों का वीडियो वेब कास्टिंग के माध्यम से कंट्रोल रूम में लाइव प्रसारण किया जाएगा। ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सके।



मतदान शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी लगातार कॉलिंग बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं।



डीएम का कहना है कि पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है और सुरक्षा के भी पूरे इंतेजाम किए गए हैं। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 14 हजार सुरक्षकर्मी तैनात किए गए हैं। जिम पुलिस पीएसी और पैरामिलिट्री के जवान शामिल है। उधर मतदान करने के लिए मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है यहां सुबह से ही मतदाता अपने-अपने पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि कुछ जगह पर ईवीएम मशीन खराब होने की भी सूचना मिली तत्काल प्रशासन ने ईवीएम मशीन बदलकर मतदान शुरू कराया। अब देखने वाली बात होगी कि यहां शाम तक मतदान का प्रतिशत कितना रहने वाला है।



डीएम मनोज कुमार ने सिंह डाला वोट



डीएम मनोज कुमार ने सिंगलर गर्ल्स मिशन इंटर कॉलेज में पहुंचकर मतदान किया। मतदान करने के बाद डीएम मनोज कुमार ने जिले के लोगों से मतदान करने की अपील की है, उन्होंने अपील की है कि पहले मतदान करें उसके बाद जलपान करें। इसके अलावा मतदान करने के लिए बुजुर्गों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। तमाम बुजुर्ग एक और अपने परिवार वालों के साथ वोट डालने पहुंच रहे हैं तो कुछ बुजुर्ग ऐसे भी हैं जो चल नहीं सकते वह व्हीलचेयर पर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं।



प्रत्याशी भी लगा रहे पोलिंग बूथ की दौड़



भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य और सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के अलावा अन्य प्रत्याशी भी पोलिंग बूथ पर दौड़ लगा रहे हैं ताकि अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर सकें। इस दौरान यह भी देखभाल कर रहे हैं कि कहीं मतदान में कोई गड़बड़ी न हो। हालांकि सपा प्रत्याशी आदित्य यादव और भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के बयानों में आरो प्रत्यारोपों की झलक दिखाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/बृजनंदन