हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष एवं राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कहा कि पार्टी के पास 425 करोड़ रुपये की सावधि जमा है, जो उसे चंदे के रूप में मिली थी।

राव ने पार्टी के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘टीआरएस आर्थिक रूप से भी मजबूत होकर उभरी है। हमारे पास सावधि जमा के रूप में 425 करोड़ रुपये का चंदा है। यह चंदा हमें कानूनी साधनों के अनुसार प्राप्त हुआ है, जैसे कि देश भर में सभी राजनीतिक दलों को चंदा मिलता है। हमें इस पर ब्याज के रूप में प्रति माह दो करोड़ रुपये की आमदनी हो रही है। हम उसी के साथ अपनी गतिविधियों का संचालन करते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने टीआरएस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य कृषि, कल्याण, बिजली, पेयजल, आईटी और उद्योगों सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश के अन्य राज्यों से काफी आगे है।

राव, जिन्हें केसीआर के नाम से जाना जाता है, पार्टी के पूर्ण सत्र में नए कार्यकाल के लिए टीआरएस के फिर से अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने 2001 में टीआरएस का गठन किया था।