हैदराबाद : पुलिस की पाबंदियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को हैदराबाद में आयाजित शांति रैली में हिस्सा लिया और यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। ये रैली भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित की गई।

मंगलवार शाम को उस समय अजीबोगरीब हालात बन गए, जब नड्डा रैली में भाग लेने के लिए शहर के एक हवाई अड्डे पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर लागू निषेधाज्ञा के चलते रैली की अनुमति देने से इंकार कर दिया।

नड्डा ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि संयुक्त पुलिस आयुक्त कार्तिकेय ने उनसे मुलाकात की और उनसे कहा कि कोविड-19 नियमों का पालन किया जाना चाहिए और कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारी को बताया कि वह सभी कोविड नियमों का पालन करेंगे और लोकंतात्रिक तरीके से महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जाएंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में यहां सिकंद्राबाद में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास तेलंगाना में 'लोकतंत्र को बचाने' के लिए एक रैली अयोजित की गई।

गौरतलब है कि संजय कुमार को गिरफ्तारी के बाद सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। कुमार को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया था जिनमें आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधान के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक की ओर से जारी आदेश के उल्लंघन) शामिल है।

करीमनगर से लोकसभा सदस्य कुमार को रविवार की रात उस समय हिरासत में लिया गया, जब उन्होंने राज्य सरकार के आदेश (नंबर 317) के खिलाफ शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए 'जागरण' विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस आदेश से शिक्षकों और अन्य लोगों के तबादलों से उनके हितों को ठेस पहुंची है।