हैदराबाद : विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) शिखर सम्मेलन के पहले दिन तेलंगाना कई कंपनियों से निवेश आकर्षित करने में सफल रहा। इन कंपनियों में लुलू समूह ने 500 करोड़ रुपये जबकि स्पेन की केमो फार्मा ने अगले दो साल में 100 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

सोमवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार स्विटजरलैंड के दावोस में आयोजित डब्ल्यूईएफ शिखर सम्मेलन में तेलंगाना प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री केटी रामा राव ने विभिन्न उद्योगपतियों के साथ कई बैठकें की। बैठक में कई कंपनियों ने राज्य में निवेश को लेकर प्रतिबद्धता जतायी।

लुलू समूह राज्य में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ काम शुरू करेगा।

तेलंगाना सरकार की तरफ से रामा राव ने लुलू समूह के प्रमुख यूसुफ अली को खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने को लेकर जरूरी मंजूरी दस्तावेज सौंपे।

यूसुफ अली ने कहा कि इस निवेश के अलावा समूह खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एक और इकाई लगाने की योजना है। इस बारे में जल्दी ही घोषणा की जाएगी।

इसके अलावा, स्पेन की दवा कंपनी केमो फार्मा ने हैदराबाद में उत्पादन इकाई में विस्तार को लेकर अगले दो साल में 100 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

बयान के अनुसार, ज्यूरिख मुख्यालय वाली स्विस री ने इस साल अगस्त में हैदराबाद में दफ्तर स्थापित करने का ऐलान किया है।