हैदराबाद : तेलंगाना के लगभग 250 सिनेमाघरों में शुक्रवार को फिल्मों का प्रदर्शन बहाल हुआ और नई फिल्में दिखाई गईं।

राज्य फिल्म प्रदर्शक संघ के सूत्रों ने बताया कि राज्य के 450 सिनेमाघरों में से 250 में आज फिल्में दिखाई गई।

लगभग 15 सिनेमाघरों में 23 जुलाई को फिल्मों का प्रदर्शन फिर से शुरू हुआ था। सूत्रों के अनुसार, 13 अगस्त से सभी सिनेमाघरों में फिल्मों का प्रदर्शन बहाल होने की उम्मीद है।

फिल्म प्रदर्शकों ने राज्य में सिनेमाघर फिर से खोलने का निर्णय 17 जुलाई को लिया। राज्य सरकार ने कोविड-19 अनलॉक दिशा निर्देशों के तहत पिछले महीने फिल्मों के प्रदर्शन की अनुमति दी थी।