हैदराबाद : इटली की तेल और ‘गैस ड्रिलिंग रिग’ विनिर्माता और एमईआईएल समूह की इकाई ड्रिलमेक के निदेशक मंडल ने ऊर्जा बदलाव क्षेत्र में 3.5 करोड़ यूरो की निवेश परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना में हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिये पहल शामिल है।

एमईआईएल ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि हाइड्रोजन का उत्पादन उन्नत प्रौद्योगिकियों के जरिये किया जाएगा।

ड्रिलमेक ने ‘अल्ट्रा-क्लीन’ हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए पाइरोलाइटिक कनवर्टर के विकास और औद्योगिक उत्पादन के लिए 'इड्रोगेना' नाम से एक स्टार्ट-अप कंपनी पहले ही शुरू कर दी है।

ड्रिलमेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिमोन ट्रेविसानी ने कहा, ‘‘हमें अपने देश (इटली) में इस नई पहल की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो हमारे इतिहास के अनुरूप है। इसका उद्देश्य ऊर्जा, सामाजिक और पर्यावरणीय जरूरतों को शामिल करने में सक्षम जिम्मेदार और सुरक्षित प्रौद्योगिकियों का नवाचार और विकास करना है।’’