हैदराबाद : तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 647 नए मामले आए, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,40,659 हो गई, जबकि दो और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 3,780 हो गई।

राज्य सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 81 मामले आए, इसके बाद करीमनगर में 76 और खम्मम में 58 मामले आए हैं हैं।

उसमें कहा गया कि 749 और लोग बीमारी से उबरे हैं, जिससे राज्य में अब तक कुल ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,27,254 हो गई है।

प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,625 है।

बुलेटिन में कहा गया कि शनिवार को 1,20,213 नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 2,12,24,462 हो गई है।

राज्य में प्रति दस लाख जनसंख्या पर जांचे गए नमूनों की संख्या 5,70,243 है।

राज्य में मृत्यु दर 0.59 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.3 प्रतिशत है।

तेलंगाना में मरीजों के ठीक होने की दर 97.90 प्रतिशत है, जबकि देश में यह 97.32 प्रतिशत है।