चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. देश में भी कोरोना धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है. देश में लोग चीनी चीजों को बायकाट करने की मांग कर रहे हैं. इनमें से एक Tik Tokभी है.

लेकिन अब TikTok भारत में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए 100करोड़ रुपये के मेडिकल इक्विपमेंट डोनेट करेगा. TikTok न्यूज रूम के मुताबिक इसमें 400,000हैजमेट सूट्स (प्रोटेक्टिव सूट्स) और 200,000मास्क शामिल होंगे.

TikTok ने एक स्टेटमेंट में कोरोना महामारी के समय डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के महत्व के बारे में कहा है. कंपनी ने कहा है कि वे वायरस से सबसे ज्यादा खतरे में रहते हैं और उनके एक्सपोज होने की ज्यादा संभावना रहती है. इनकी सेफ्टी के लिए हम 400,000हैजमेट मेडिकल प्रोटेक्टिव सूट्स भारत सरकार को डोनेट कर रहे हैं.

इसके साथ ही आपको बता दें कि टिकटोक ने महाराष्ट्र और दिल्ली सरकार को लोकल और स्टेट लेवल मेडिकल वर्कर्स के लिए 200,000मास्क भी डोनेट किए हैं.