फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने कुछ पोस्ट्स के लिए 'प्राइवेट लाइक काउंट्स' से जुड़ा प्रयोग किया था, जिसके साथ यूजर्स को दूसरों की पोस्ट्स पर लाइक्स की संख्या नहीं दिखती थी।

अब कंपनी ने यह विकल्प यूजर्स को दे दिया है और वे खुद तय कर सकते हैं कि उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर आने वाले लाइक्स की संख्या बाकियों को दिखेगी या नहीं।

कंपनी ऐसा ज्यादा लाइक्स पाने की होड़ को कम करने के लिए कर रही है।

इंस्टाग्राम पर यूजर्स को अपने पोस्ट्स पर लाइक्स हाइड करने से जुड़े तीन विकल्प मिलेंगे।

पहले की मदद से सिर्फ अपनी पोस्ट्स के लिए लाइक काउंट्स ऑफ किए जा सकेंगे, जिससे बाकियों को पोस्ट्स पर आए लाइक्स की संख्या नहीं दिखेगी।

दूसरा विकल्प सभी यूजर्स की पोस्ट्स से लाइक्स हाइड करने का है और किसी पोस्ट पर लाइक्स नहीं दिखाई देंगे।

वहीं, तीसरा विकल्प मौजूदा इंस्टाग्राम फॉरमेट पर बने रहना है और लाइक्स दिखते रहेंगे।

नया फीचर लाने की वजह इंस्टाग्राम ने लाइक्स के मुकाबले फोटोज और वीडियोज को ज्यादा महत्व देना बताई है।

इंस्टाग्राम के प्रोडक्ट वाइस प्रेसीडेंट विशाल शाह ने ­कहा, "हम नहीं चाहते कि लोगो को यहां किसी प्रतिस्पर्धा जैसा लगे। इंस्टाग्राम अभिव्यक्ति के बारे में होना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "यूजर्स को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वे कौन सी फोटोज या वीडियोज शेयर कर रहे हैं, ना कि उन्हें कितने लाइक्स मिले।"

लाइक्स छुपाने का विकल्प यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप सेटिंग्स में मिलेगा। किसी खास पोस्ट के लाइक्स हाइड करने के लिए उसके साथ दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करना होगा।