संक्रमण के बाद लॉकडाउन से पूरी दुनिया की अर्थव्यस्था को झटका लगा है। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था भी इससे अछूती नहीं है। लॉकडाउन की वजह से रोजगार का संकट भी खड़ा हुआ है। इन परिस्थितियों में लोगों में पैसे बचाने की प्रवृति बढ़ी है। लोग भविष्य के लिए पैसों की बचत करने को प्राथमिकता देने लगे हैं। ऐसे समय में वाहनों की बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑटो निर्माता कंपनियां कई तरह के आकर्षक स्कीम और फाइनेंसिंग ऑप्शन लेकर आ रही हैं।