महामारी को फैलने से रोकने के लिए मार्च के आखिरी हफ्ते से देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया। संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। लॉकडाउन में सभी ऑटो निर्माताओं ने अपने प्लांट, डीलर और शोरूम सभी बंद कर दिए थे।

इससे ऑटोमोबाइल उद्योग की बिक्री बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई। ऑटो जगत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि अप्रैल के महीने में एक भी कार की बिक्री नहीं हो सकी। हालांकि अब अनलॉक को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। मई में नियमों में ढील दिए जाने के बाद शोरूम और डीलरशिप खुलने लगे लेकिन फिलहाल मांग में तेजी नहीं आई है। अब ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नए मॉडल्स की लॉन्चिंग की तैयारी में हैं। अब बिक्री बढ़ाने के लिए सबकी निगाहें त्यौहारी सीजन पर टिकी हुई हैं। क्योंकि इस समय वाहनों की बिक्री बढ़ जाती है। अगले कुछ महीनों के दौरान भारतीय कार बाजार में कई नई कारें दस्तक देंगी। यहां जाने टॉप 4 नई एसयूवी के बारे में जो दिवाली से पहले लॉन्च होने वाली हैं।