ऐसी कार लेना भला किसे पसंद नहीं होगा, जिसमें पेट्रोल या डीजल न लगे। साथ ही, वह पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर हो। इलेक्ट्रिक कारों से वायु प्रदूषण नहीं होता है। हालांकि, कीमत के मामले में इलेक्ट्रिक कारें अभी थोड़ी महंगी हैं, लेकिन नई-नई टेक्नॉलजी आने के साथ इनकी कीमत भी घटने की उम्मीद है। आज विश्व पर्यावरण दिवस है। इस मौके पर हम आपको भारतीय बाजार में मिलने वाली 4 शानदार इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं। टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 213 किलोमीटर तक चलती है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। टिगोर इलेक्ट्रिक में दिया गया 72 V 3-फेज AC इंडक्शन मोटर 40 hp की पावर और 105 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्टैंडर्ड चार्जर से इसकी बैटरी को 0-100 पर्सेंट चार्ज करने में 11.5 घंटे का समय लगेगा। वहीं, 15 kW फास्ट चार्जर से इसे 2 घंटे में 0-80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। टिगोर इलेक्ट्रिक तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 9.54 लाख से 9.85 लाख रुपये के बीच है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।