कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दो महीने तक लगाए गए देशव्‍यापी लॉकडाउन के असर से अब भारतीय ऑटो उद्योग बाहर निकलने लगा है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री मई के मुकाबले जून माह में 3 गुना से ज्यादा बढ़ी है। मई, 2020 में मारुति ने कुल 18,539 वाहन बेचे थे। वहीं जून, 2020 में कंपनी की कुल बिक्री 57,428 वाहन की रही। हालांकि पिछले साल जून के मुकाबले इस साल जून में बिक्री 54 प्रतिसत कम रही है। जून,2019 में कंपनी ने 124,708 वाहनों की बिक्री की थी।

जून माह में अल्‍टो और वैगनआर वाले मिनी सेगमेंट में कुल 10,458 वाहन बेचे। स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री जून 2020 में 26,696 इकाई रही। मिड-साइज सेडान सियाज की कंपनी ने 553 इकाई बेचीं। कंपनी ने बताया कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 53.7 प्रतिशत घटकर 53,139 इकाई रही। ये आंकड़ा जून 2019 में 1,14,861 इकाई थी।

एमएसआई ने कहा कि उसने जून में 4,289 इकाइयों का निर्यात किया जो पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 56.4 प्रतिशत कम है। इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 10,458 यूनिट्स रही, जो 44.2 फीसदी कमी को दर्शाता है। इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों वाले कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 57.6 प्रतिशत घटकर 26,696 इकाई रही। मझोले आकार की सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने 553 इकाई रही, जबकि सालभर पहले की समान अवधि में यह 2,322 इकाई थी। एमएसआई ने कहा कि जून 2020 के दौरान उसकी बिक्री के आंकड़ों को कोविड-19 महामारी, लॉकडाउन और सुरक्षा प्रतिबंधों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए। 

एस्‍कॉर्ट की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ी

कृषि उपकरण और इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के ट्रैक्टर की कुल बिक्री जून में 21.1 प्रतिशत बढ़कर 10,851 इकाई हो गई। एस्कॉर्ट्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल के इसी महीने में 8,960 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया की समीक्षाधीन माह के दौरान घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 10,623 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 8,648 इकाई था। हालांकि, जून में निर्यात 26.9 प्रतिशत घटकर 228 इकाई रह गया।