केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आईआईटी मद्रास का 'निवेशक सूचना और विश्लेषण मंच' लॉन्च किया

Union Minister Rajeev Chandrasekhar Launches


चेन्नई (तमिलनाडु) , 26 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता और जल शक्ति राज्य मंत्री, राजीव चंद्रशेखर ने आज आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित 'निवेशक सूचना और विश्लेषण मंच' लॉन्च किया। यह प्लेटफॉर्म सभी हितधारकों के लिए वेंचर कैपिटलिस्ट (वीसी) और निवेशकों के नेटवर्क, सरकारी योजनाओं और स्टार्टअप परिदृश्य के कई अन्य घटकों तक निर्बाध रूप से पहुंचने के लिए स्टार्टअप के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेगा।







विभिन्न स्तरों पर जानकारी को एकीकृत करके, यह प्लेटफ़ॉर्म उद्यमियों के लिए सरकारी एजेंसियों, इनक्यूबेटरों, निवेशकों, वीसी और बैंकों के बारे में जानकारी खोजने के लिए वन-स्टॉप शॉप भी है जो स्टार्टअप में निवेश करेंगे। इस प्लेटफॉर्म को आईआईटी मद्रास के सेंटर फॉर रिसर्च ऑन स्टार्ट-अप्स एंड रिस्क फाइनेंसिंग के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किया गया है। इससे स्टार्टअप संस्थापकों, उद्यमियों और युवा भारतीयों को काफी मदद मिलेगी जो भारत और दुनिया के लिए अपने स्वयं के उपकरण, सेवाएं और प्लेटफॉर्म बनाने का निर्णय लिए हैं और इस दिशा में काम करना चाहते हैं ।







इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने के लिए बधाई। मेरा मानना है कि आप निश्चित रूप से इनोवेशन इकोसिस्टम की हमारी दृश्यता में एक अंतर को संबोधित कर रहे हैं कि हमारा स्टार्टअप इनोवेशन इकोसिस्टम कितना विशाल, गहरा और विविधतापूर्ण है। मैं इसे शोधकर्ताओं के लिए एक मूल्यवान संसाधन होगा जो पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर विकास को समझने के लिए इसका अध्ययन और उपयोग करेंगे। यह सुविधा नीति निर्माताओं को इन गतिशीलता के अनुरूप प्रतिक्रियाएँ और पहल तैयार करने में भी मदद कर सकती है। यह समग्र दृष्टिकोण नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र पर व्यापक रूप से शोध करने के लिए महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से यह समझने के लिए कि हमने पिछले 2-3 वर्षों में एक संपन्न स्टार्टअप नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है। अभी बहुत कुछ आना बाकी है, नवप्रवर्तन की अगली लहर सेमीकंडक्टर, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स, एआई, एचपीसी जैसे क्षेत्रों से हम हम उभर रहे हैं।''







उन्होंने आगे बताया कि इस प्लेटफ़ॉर्म पर 200,000 से अधिक स्टार्ट-अप, लगभग 11,000 एंजेल निवेशकों और 5,000 वीसी, लगभग 1000 इनक्यूबेटर, 100 से अधिक सरकारी एजेंसियां जो स्टार्ट-अप को फंड करती हैं, और लगभग 550 बैंकों के बारे में जानकारी है जिन्होंने स्टार्ट-अप का समर्थन किया है।







आईआईटी मद्रास ने प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए आईआईटी मद्रास के इनक्यूबेट स्टार्ट-अप वाईएनओएस वेंचर इंजन के साथ साझेदारी की है। यह तकनीकी साझेदारी निजी क्षेत्र के उद्यम की ताकत का लाभ उठाती है और यह सुनिश्चित करती है कि प्लेटफ़ॉर्म अद्यतित है और उपयोगकर्ताओं के लाभ के लिए 24x7 उपलब्ध है। प्लेटफ़ॉर्म तक निम्नलिखित लिंक के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है : http://www.ynos.in / www.ynos.in

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ आर. बी. चौधरी