नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन की ओर से इस बाबत तस्वीर जारी कर बताया गया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एमके स्टालिन ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है।

साथ ही उन्हें किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन, गुइंडी के परिसर में नए मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित किया।

सात मंजिला अस्पताल का निर्माण तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके संरक्षक एम करुणानिधि की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया है। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को दिवंगत नेता करुणानिधि पर लिखी पुस्तक भेंट की।