मयिलादुथुराई/चेन्नई : लोकप्रिय तमिल अभिनेता सूर्या पर हमले के लिए नकद इनाम की घोषणा करने को लेकर तमिलनाडु में पट्टाली मक्कल काटची (पीएमके) के एक पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सूर्या, की नयी फिल्म ‘जय भीम’ वन्नियार समुदाय का चित्रण करने को लेकर विवाद में है।

मयिलादुथुराई पुलिस ने सूर्या को धमकी देने को लेकर बुधवार को पीएमके पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

मयिलादुथुराई नगर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की पांच धाराओं के तहत पीएमके के जिला सचिव ए पलानीस्वामी के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं। इनमें गैर जमानती प्रावधान भी शामिल है। अभिनेता पर हमला करने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये का नकद इनाम देने की पीएमके नेता की घोषणा को लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

डॉ एस रामदॉस के नेतृत्व वाला पीएमके वन्नियार समुदाय के हितों का प्रतिनिधित्व करता है।