कन्याकुमारी (तमिलनाडु) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बुधवार को शुरू की गई ‘भारत जोड़ो’ यात्रा देश का दूसरा स्वतंत्रता संग्राम है और विभाजनकारी ताकतों को पराजित करने तक यह जारी रहेगा।

इस राष्ट्रव्यापी यात्रा की आलोचना करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस दूसरे स्वतंत्रता संग्राम में भाजपा की कोई भूमिका नहीं होगी और इस संग्राम के चलते यह पार्टी नष्ट हो जायेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमारी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की आलोचना करने वालों से कहना चाहता हूं कि भारत के उस स्वतंत्रता संग्राम में आपकी कोई भूमिका नहीं थी, जब महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया था। अब भी आपकी इसमें कोई भूमिका नहीं होगी और हमारी यात्रा तब तक समाप्त नहीं होगी जब तक कि विभाजनकारी ताकतें पराजित नहीं हो जातीं।’’

चिदंबरम ने राहुल गांधी की मौजूदगी में यहां गांधी मंडपम के पास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि देश एकजुट रहे लेकिन देश को बांटने की भाजपा की कोशिश कभी सफल नहीं होगी।