नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ जीत हासिल करना मुंबई सिटी का लक्ष्य

ISL 2024-North East-Mumbai City FC

मुंबई, 12 मार्च (हि.स.)। मुंबई सिटी एफसी की टीम आज शाम मुंबई फुटबॉल एरेना में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की मेजबानी करेगी।




आइलैंडर्स के सामने अब अपने आईएसएल लीग विनर्स शील्ड खिताब की रक्षा करने की चुनौती है। उन्हें तालिका के शीर्ष पर मोहन बागान सुपर जायंट ने रविवार रात को हटा दिया है, दोनों टीमों के 36 अंक हैं, लेकिन मैरिनर्स (17) ने आइलैंडर्स (18) की तुलना में एक मैच कम खेला है। ओडिशा एफसी (18 मैचों में 35 अंक) और एफसी गोवा (17 मैचों में 32 अंक) भी शीर्ष स्थान की होड़ में हैं लिहाजा, मुंबई सिटी एफसी के पास गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं है।



आइलैंडर्स हाल ही में अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने अपने पिछले पांच मैचों में संभावित 15 में से 11 अंक अर्जित किए हैं। उनके विपरीत नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने अपने पिछले चार मुकाबलों में संभावित 12 में से आठ अंक गंवाए हैं। उन्हें पिछले मैचों में पंजाब एफसी से 0-1 की हार मिली थी, लेकिन हाईलैंडर्स (20) छठे स्थान पर मौजूद जमशेदपुर एफसी (21) से केवल एक अंक पीछे है, और रेड माइनर्स (19) तुलना में उनके पर एक मैच अधिक है।



मुंबई सिटी एफसी के चेक हेड कोच पीटर क्रैटकी ने सोमवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं बहुत सकारात्मक हूं। यह दल बहुत खास है। उनमें बहुत सारी गुणवत्ता है। लेकिन, हमें अंत तक सही तरीके से काम करते रहना होगा।"



नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली ने मैच से पहले कहा, "हम पिछले मैच में बेहतर परिणाम हासिल कर सकते थे, क्योंकि हमारा प्रदर्शन खराब नहीं था और यही सबसे महत्वपूर्ण तथ्य है। हमारा उद्देश्य बहुत स्पष्ट है कि बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करना और हर दिन नई चीजें सीखने की कोशिश करना है।"



दोनों टीमो के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई सिटी एफसी ने 10 और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 4 मैच ड्रा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील