कंपाला, 24 अप्रैल (हि.स.)। युगांडा और मेडागास्कर ने अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) पूर्वी अफ्रीका क्षेत्रीय सीनियर चैंपियनशिप 2024 में क्रमशः महिला और पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।



सेमीफाइनल में मेडागास्कर को 3-0 से हराने के बाद, युगांडा ने मंगलवार को यहां लुगोगो इंडोर स्टेडियम में खेले गए महिलाओं के फाइनल में केन्या को 3-0 से हराया।



युगांडा के लिए जेमिमा नकावाला ने लिसा नसीमुयु के खिलाफ 3-0 (11-4, 11-6, 11-5) से जीत के साथ शुरुआत की, जबकि जूडिथ नांगोज़ी ने जुमा डोरेन को 3-1 (11-4, 9-11, 11-3, 11-7) से हराया। शनिता नामाला ने लिडिया सेटी के खिलाफ 3-1 (11-7, 9-11, 11-6, 11-4) से जीत हासिल कर युगांडा को खिताब दिला दिया।



पुरुषों के फाइनल में मेडागास्कर ने मेजबान युगांडा को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।



युगांडा के उभरते सितारे जोसेफ सेबाटिन्डिरा, जो घाना में अफ्रीकी खेलों में भी खेले थे, फैबियो राकोटोअरिमाना से 3-0 (11-3, 11-7, 11-9) से हार गए। मेडागास्कर के इन-फॉर्म एंटोनी रजाफिनारिवो ने जोनाथन सेंगोंगा को 3-0 (11-5, 11-8, 11-9) से हराया।



पुरुषों के आखिरी मैच में युगांडा के सैमुअल अंकुंडा ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन स्टीफन रैवोनिसन से 3-2 (11-8, 11-13, 12-10, 5-11, 11-9) से हार गए।



फाइनल में पहुंचने के लिए मेडागास्कर ने जिबूती को 3-0 से हराया, जबकि युगांडा ने केन्या को 3-0 से हराया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील