प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 10 मार्च से

Procurement of wheat at support price in the state 


जयपुर, 5 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में 10 मार्च में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रारंभ की जाएगी। किसानों को 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं का भुगतान होगा। केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य दर 2275 रुपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस सहित भुगतान किया जाएगा।

प्रबन्ध निदेशक, राजफैड अर्चना सिंह ने एक बयान में बताया कि किसानों की सुविधा के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 18001806030 स्थापित किया हुआ है एवं राजफैड द्वारा भी समर्थन मूल्य पर दलहन तिलहन खरीद के संबंध में हेल्पलाईन नम्बर 18001806001 स्थापित किया हुआ है। सभी क्रय केंद्रों को गेहूं खरीद के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने, पोस्टर, बैनर लगाने हेतु भी पाबंद किया जा चुका है। क्रय केंद्रों पर किसानों को गेहूं तुलाई के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं यथा छाया-पानी, बिजली, ग्रेडिंग मशीन आदि की सुविधा संबंधित कृषि उपज मंडी समितियों के जरिए उपलब्ध करवाने के भी प्रयास किये जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन