पाली, 1 मई (हि.स.)। पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के रामपुरा की ढाणी के निकट बुधवार अलसुबह ड्राइवर को नींद की झपकी आने से ट्रेलर असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद ट्रेलर में आग लग गई, जिससे ड्राइवर जिंदा जल गया। मृतक की बॉडी पुलिस ने बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई है।

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार अलसुबह पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के रामपुरा की ढाणी के निकट हुआ। संभवत ड्राइवर को नींद की झपकी आने से ट्रेलर असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रेलर में आग लग गई, जिससें ड्राइवर जिंदा जल गया। मृतक की पहचान अजमेर जिले के मसूदा निवासी 35 साल के आमीर खान के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई है। हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। ट्रेलर पाली की तरफ आ रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ। ट्रेलर में सीमेंट बनाने के काम आने वाल मेटेरियल भरा हुआ था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गुजरात से जयपुर ट्रेलर लेकर ड्राइवर जा रहा था। इस दौरान बीच रास्ते यह हादसा हो गया।



हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप