जोधपुर, 16 मार्च (हि.स.)। करीब चार महीने पहले घर से गायब एक युवक के शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस ने अब कंकाल को एक सुनसान जगह से बाहर निकलवाया है। युवक के पिता का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते महिला और एक अन्य साथी ने मिलकर उनके बेटे की हत्या कर सबूत को नष्ट किया। पुलिस, मेडिकल और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम शनिवार को देचू से दो किलोमीटर दूर जोधपुर- जैसलमेर मेघा हाइवे के पास खाली जगह पर पहुंची। यहां पर कंकाल को निकालने की कार्रवाई की गई।

देचू थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि गुमशुदगी के एक दर्ज मामले में शनिवार पुलिस ने संदेह के आधार पर कंकाल को निकलवाया है। इसके सैंपल लेकर डीएनए जांच के लिए भेजे गए है जिससे ये पता लगाया जा सकेगा कि ये कंकाल किसका है। वहीं इस कार्रवाई के लेकर मौके पर पुलिस अधिकारी, तहसीलदार गोगाराम मीणा मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि गत 15 दिसंबर को नितेंद्र के पिता जुगराज ने देचू थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। यहां पर पुलिस को पूर्व में एक कंकाल भी मिला था जिसे शिनाख्त के अभाव में पुलिस ने वापस दफना दिया था। आज पिता की ओर से दर्ज करवाए गए मामले को लेकर पुलिस अब मेडिकल टीम, तहसीलदार के साथ यहां पर कंकाल निकालने के लिए पहुंची। इनका सैंपल लेकर डीएनए जांच के लिए भेजा जाएगा। जिससे ये पता लगाया जाएगा की ये कंकाल नितेंद्र का है या नहीं।



जोधपुर ग्रामीण के देचू थाने में पिता ने अपने बेटे की हत्या कर सबूत नष्ट करने को लेकर दो लोगों के खिलाफ 29 फरवरी को थाने में मामला दर्ज करवाया था। आरोप लगाया कि प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला ने अन्य युवक के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या कर सबूत को नष्ट कर दिया। इससे पूर्व 15 दिसंबर को उन्होंने बेटे के गुमशुदगी को लेकर भी रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में इंदिरा कॉलोनी चूरू निवासी जुगराज वाल्मीकि निवासी ने बताया कि 5 नवंबर 2023 को उनका बेटा नितेंद्र राज दोपहर की ट्रेन से चूरू से जोधपुर परीक्षा का बोलकर घर से निकला था। छह नवंबर को करीब 6 बजे उसकी बेटे से अंतिम बार बात हुई उस समय बेटे नितेंद्र राज ने बताया कि वह रात को ट्रेन में बैठकर चूरू आएगा। सात नवंबर को उसका फोन एक बस कंडक्टर के पास पाया गया। जिसको उसने देचू थाने में जमा करवा दिया। यहां से उसे 16 नवंबर को यह फोन मिला।

फोन को चेक करने पर उसके मोबाइल में एक महिला की कॉल रिकॉर्डिंग भी मिली। पीडि़त ने आरोप लगाया कि प्रेम प्रसंग के चलते उसे महिला और एक अन्य साथी ने मिलकर उनके बेटे की हत्या कर सबूत को नष्ट कर दिया। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। बता दे की देचू थाने में जुगराज ने 15 दिसंबर को अपने बेटे की गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। उसके बाद भी अभी तक उनके बेटे का कोई सुराग नहीं लग पाया। बाद में कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य सबूत के आधार पर पीडि़त ने थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप