जयपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने रोहित गोदारा- लॉरेंस गिरोह के सदस्यों लिए फर्जी पासपोर्ट तैयार कर विदेश भेजने के मुख्य सरगना राहुल सरकार को उत्तराखण्ड- नेपाल से बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। राहुल विदेश भगाने के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाने के बदले दो लाख रुपए लेता था। पूछताछ में सामने आया है कि फर्जी पासपोर्ट बनवाकर वह छह से ज्यादा बदमाशों को विदेश भेज चुका है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर रही है।



अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध व एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि गैंगस्टर्स अपनी पहचान छुपाकर विदेश जाने के लिए जिस फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करते है वह फर्जी पासपोर्ट मुख्य रूप से राहुल सरकार नामक व्यक्ति की ओर से उपलब्ध करवाये जाते हैं। इस शातिर अपराधी पर टीम द्वारा पूर्व से ही निगरानी रखी जा रही थी। जिसके संबंध में दिल्ली एवं उत्तराखंड राज्यों में दबिश दी गई थी। इसके बाद अपराधी की लोकेशन का पता लगाया तो पता चला कि राहुल सरकार उत्तराखंड में छुपा हुआ है। जिसके बाद एजीटीएफ व बीकानेर पुलिस ने उत्तराखंड नेपाल बॉर्डर से दस्तयाब किया। बीकानेर पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।



एडीजी अपराध और एजीटीएफ ने बताया कि रोहित गोदारा व लॉरेंस गैंग के जिन सदस्यों को विदेश भागने में मदद की गई है एवं फर्जी पासपोर्ट उपलब्ध करवाये गये हैं। उन सभी को भी एजीटीएफ की ओर से चिन्हित किया गया है। एजीटीएफ इस रैकेट में शामिल अन्य अपराधियों की धर पकड़ के लिए कई राज्यों में दबिश दी जा रही है, जो अपराधी विदेश में है उनके विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस कार्रवाई में एजीटीएफ टीम पुलिस मुख्यालय से पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह एवं सुनिल कुमार की मुख्य भूमिका रही। कार्रवाई में एजीटीएफ व बीकानेर पुलिस शामिल थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर