जयपुर में धूप खिली, श्रीगंगानगर में हल्की बारिश

Sunny in Jaipur, light rain in Sriganganagar


जयपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। शनिवार सुबह राजधानी जयपुर में तेज धूप खिली। वहीं श्रीगंगानगर जिले में कई स्थानों पर हल्की बारिश का दौर चला। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर आगामी एक-दो दिन तक चल सकता है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के डबलीराठान में शनिवार प्रातःकाल लगभग साढ़े पांच बजे एक घंटे तक बूंदाबांदी का दौर चला। बूंदाबांदी कभी तेज तो कभी धीमी गति से चलती रही। इस दौरान मेघ गर्जना व आसमानी बिजली भी चमकती रही। प्रातःकाल मोटरसाइकिल पर सफर करने वाले लोग तेज बूंदाबांदी के बीच में इधर- उधर शरण लेने को मजबूर हुए। बरसात से किसानों की धड़कनें बढ़ गई। खेतों में गेहूं की फसल पक कर तैयार है। मशीनों से कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। बारिश से गेहूं के भीगने का खतरा पैदा हो गया है। इसी प्रकार श्रीगंगानगर जिले के सिद्धुवाला क्षेत्र में मौसम बदला हुआ नजर आया। तेज हवा चलने से लोगों ने गर्मी से राहत ली। वहीं हल्की बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया।



हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर