प्रधानमंत्री आज बाड़मेर और दौसा में, बाड़मेर में जनसभा तो दौसा में करेंगे रोड शो

PM will hold a public meeting in Barmer and Dausa today


जयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को फिर राजस्थान आ रहे हैं। वे सुबह सबसे पहले बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे। इसके बाद शाम को पीएम मोदी दौसा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने करौली में चुनावी सभा को संबोधित किया था।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में सुबह 11:30 बजे सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे दौसा में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में रोड शो करेंगे। उनका रोड शो करीब एक घंटे का होगा। खास बात ये है कि लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में पीएम मोदी का ये पहला रोड शो है। बाड़मेर लोकसभा सीट भाजपा के लिए चुनौती बनी हुई है। ऐसे में पीएम की इस सभा से भाजपा को बहुत उम्मीद हैं। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र सिंह भाटी की एंट्री ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। भाटी का मुकाबला कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और बीजेपी के कैलाश चौधरी से है। ऐसे में अब मोदी के सहारे बीजेपी यहां वोटर्स को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटी हुई है।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब राजस्थान के दौसा जिले से गुजरी थी, तब दौसा में उम्मीद से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी थी। ऐसे में अब बीजेपी दौसा में पीएम मोदी के रोड शो के जरिये कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है। लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का यह पहला रोड शो है, जो दौसा में निकलने वाला है। माना जा रहा है कि काफी संख्या में यहां लोग जमा होंगे। भाजपा यहां जीत की हैट्रिक लगाना चाहती है। यहां पर भाजपा का मुकाबला कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा से है। वहीं, कांग्रेस इस सीट पर बीजेपी को जीत की हैट्रिक लगाने से रोकना चाहती है।



हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप