जयपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। मालवीय नगर थाना इलाके में कार चालक द्वारा पुलिस हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मार वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हेड कांस्टेबल ने थाने में कार चालक के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी एएसआई गिर्राज प्रसाद ने बताया कि हेड कांस्टेबल दुर्जन सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि 3 अप्रैल की सुबह वह हनुमान तिराहे पर ड्यूटी दे रहा था। इस दौरान अचानक ट्रैफिक लोड बढ़ने पर बत्ती कर ट्रैफिक मैनुअली चलाने लगा। इस दौरान एक कार जगतपुरा से अपेक्स सर्किल की तरफ जा रही थी। चालक को रोकना चाहा तो वाहन को आगे लेकर चला गया। इसके बाद हेड कांस्टेबल पीछे वाले वाहन को रोककर अपेक्स सर्किल वाला ट्रैफिक चलाने लगा। उसी दौरान कार चालक पीछे से आकर थप्पड़ मार उसकी वर्दी भी फाड़ दी। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी नरेश ने चालक प्रकाश को रोककर गाड़ी साइड में दबाने को कहा। आरोपित ने वाहन को साइड में नहीं लिया और फिर मौके से भाग गया। इस पर हेड कांस्टेबल की शिकायत पर आरोपित कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप