जयपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र कृष्ण एकादशी आज पापमोचिनी एकादशी के रूप में मनाई जा रही है। छोटी काशी के वैष्णव मंदिरों में विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे है। श्रद्धालु व्रत रखकर श्री हरि भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करेंगे। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर एकादशी पर ठाकुरजी की विशेष झांकी सजाई जाएगी। ठाकुर जी को लाल रंग की विशेष पोशाक धारण कराकर गोचारण लीला के आभूषण धारण कराए जाएंगे।

सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित शुक संप्रदाय की आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में शुक संप्रदायाचार्य अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी सरकार का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। ऋतु पुष्पों से मनोरम श्रृंगार कर एकादशी के पदों से रिझाया जाएगा।



उधर श्री श्याम मंदिरों में एकादशी पर अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर भजनों की प्रस्तुतियां दीं जाएंगी। रामगंज बाजार के कांवटियों का रास्ता स्थित प्राचीन श्याम मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में श्याम प्रभु का मनमोहक श्रंगार किया जाएगा।

इसी कड़ी में म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था की ओर से शुक्रवार को शाम सात बजे अग्रवाल फार्म मानसरोवर सेक्टर 113 के श्याम पार्क में भजन संध्या होगी। अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया बाबा श्याम का अनुपम श्रंगार कर अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी