जयपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। गणगौर की पांरपरिक शाही सवारी पूरे ठाट-बाट और लवाजमे के साथ त्रिपोलिया गेट के सिटी पैलेस 11 और 12 अप्रेल को त्रिपोलिया गेट से निकाली जाएगी। जयपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्य त्रिपोलिया गेट पर गणगौर माता की पूजा करेंगे। इस अवसर पर दुनियाभर के देशी-विदेशी पर्यटक जयपुर पहुंचेगे।

पर्यटन विभाग की तरफ से दो दिवसीय इस कार्यक्रम में गणगौर माता की शाही सवारी सिटी पैलेस से शुरू होकर छोटी चौपड से होते हुए गणगौरी बाजार ,तालकटोरा पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में पारंपरिक नृत्य और कई तरह की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेगी, जिनमें कच्ची घोड़ी, कालबेलिया, बहरूपिया, अलगोजा गैर ,चकरी शामिल है। शोभा यात्रा में तोप गाड़ी, सुसज्जित रथ, घोड़े और ऊंट भी शामिल होंगे।

पर्यटक विभाग के उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि दो दिवसीय गणगौर माता की शाही सवारी और शोभायात्रा को देखने के लिए विदेशी सैलानियों के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने स्थित हिंद होटल की छत पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे। जहां पर वीआईपी लाउंज में पर्यटकों के लिए जयपुर के प्रसिद्ध पांरपरिक फूड भी उपलब्ध होगे। गणगौर माता की शोभायात्रा में 100 ये अधिक लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप