राजस्थान के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में कड़ाके की सर्दी के बीच जमी बर्फ

Frozen snow amidst severe winter in Sriganganagar-Hanuman


जयपुर, 5 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में अगले एक-दो दिन सर्दी के तेवर तीखे रहने वाले हैं। प्रदेश में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ की आवाजाही थमी हुई है, लेकिन मौसम विभाग ने हिमालय के तराई क्षेत्र समेत हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर पूर्वी राज्यों में बर्फबारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते उत्तर में हिमालय की ओर से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। फिलहाल दिन में प्रदेश में मौसम शुष्क है, लेकिन सुबह शाम में अगले एक दो दिन और मौसम सर्द रहने वाला है। राजस्थान में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कड़ाके की सर्दी रही। उत्तरी जिले श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज सर्दी के कारण ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गईं।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में रात में पारा सामान्य या उससे कम रहने की आशंका है। हालांकि दिन में मौसम शुष्क रहने और अधिकतम तापमान सामान्य या उसके आस पास रहने की संभावना है। अगले 24 घंटे बाद उत्तर से आ रही सर्द हवाओं में कमी होने पर प्रदेश में दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। मंगलवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में सुबह तेज सर्दी के कारण गाड़ियों के ऊपर और छत पर हल्की बर्फ की परत जमीं रही। ये लगातार तीसरा दिन है, जब श्रीगंगानगर में मार्च के महीने में सुबह बर्फ जमी हो। शेखावाटी के चूरू, सीकर में भी आज जबरदस्त सर्दी रही। सीकर के फतेहपुर में पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में सोमवार शाम को हल्की ठंडी हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई थी। मंगलवार को कल की तरह ही तेज धूप खिली है। सीकर में इस बार मार्च के महीने में पड़ने वाली सर्दी ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर सोमवार रात का तापमान दो डिग्री मापा गया।

बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में पारे में उतार-चढ़ाव रहा। लेकिन फिर भी मौसम का मिजाज सर्द बना रहा। सीकर में फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। अलवर 6.5, पिलानी 5.7, सीकर 7, अंता बारां 7.8, करौली 6.4, सिरोही 7.5, संगरिया 6.2 और हिल स्टेशन माउंट आबू में बीती रात तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। जयपुर में बीती रात पारा दो डिग्री उछलकर 12.2 डिग्री दर्ज हुआ। अजमेर 12.2, भीलवाड़ा 8.2,कोटा 11, चित्तौ? 9.6, डबोक 13.6, धौलपुर 9.3, डूंगरपुर 13.2, बाड़मेर 9.4, जैसलमेर 10.4, जोधपुर शहर 12.3, फलोदी और चूरू 10, श्रीगंगानगर 8.7 और जालोर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा है।



हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर