जोधपुर, 5 अप्रेल (हि.स.)। निकटवर्ती उचियारडा स्थित नांदड़ा बाइपास रोड पर एक मकान में क्रिप्टो डेटा मशीनों की लूट हो गई। मशीनों के लिए तैनात चौकीदार को गन पाइंट पर लूट की गई। मौका स्थल से 12 मशीनों के साथ एक लेपटॉप, कैमरा और चौकीदार का मोबाइल भी ले गए। वारदात में दो लोगों का हाथ होना बताया गया है जोकि स्कार्फ पहन कर आए और चौकीदार को बंधक बना गए। एक मशीन का वजन 15-20 किलो के आसपास है। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने इसमें गहनता से तफ्तीश आरंभ की है। मशीनों की कीमत लाखों में बताई जाती है।

महादेवनगर पाल रोड निवासी शरद पुत्र विजय कुमार बोराना की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि उसने एक मकान उचियारड़ा गांव की सरहद में नांदड़ा बाइपास पर किराए पर ले रखा है। मकान में क्रिप्टो मशीनें लगा रखी है जोकि डेटा सर्वर का काम करती है। इन मशीनों की देखभाल एवं सुरक्षा के लिए दो चौकीदार अथवा गार्ड दौलाराम देवासी और सत्यनारायण को लगा रखा है।



परिवादी के अनुसार मशीनों के सर्वर को उसके मोबाइल से भी कनेक्ट करने के साथ एक कैमरा और लेपटॉप भी लगा रखा है। 4 अप्रेल की सुबह साढ़े पांच बजे उसके चौकीदार सत्यनारायण ने कॉल कर बताया कि कुछ समय पहले दो नकाबपोश युवक आए और दरवाजा खटखटाया था। तब उसके द्वारा दरवाजा खोले जाने पर उसके हाथ बांध दिए गए और 12 डेटा मशीनें लूट कर ले गए। बदमाशों ने कैमरें की वायरिंग को भी काट दिया। इसका मैसेज उसके मोबाइल पर सुबह ही आया था। लुटेरों ने वहां से 12 मशीनों के साथ लेपटॉप, कैमरा और चौकीदार सत्यनारायण का मोबाइल भी लूट ले गए।



रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं किया गया कि मशीनें किस साधन से लेकर गए, ना ही चौकीदार इस बारे में जानकारी दे पाया। एक मशीन का वजन तकरीबन 15-20 किलो है। कुल 12 मशीनें थी। पुलिस ने मामले को प्रथम दृष्टया संदिग्ध मान कर गहनता से तफ्तीश आरंभ की है। इसमें लूट का केस दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप