पंजाब का बजट दो लाख करोड़ से हुआ पार, न कोई कर न कोई राहत

punjab budget 2024-2025

- किसानों व घरेलू उपभोक्ताओं को मिलती रहेगी मुफ्त बिजली

- महिलाओं के लिए नहीं हुई एक हजार मासिक भत्ते की घोषणा




चंडीगढ़, 05 मार्च (हि.स.)। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने मंगलवार को विधानसभा में दो लाख चार हजार 918 करोड़ रुपये का सालाना बजट पेश किया। इस बजट में प्रदेश की जनता को न तो कोई राहत दी गई है और न ही कोई नया कर लगाया गया है। सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई मुफ्त बिजली योजना जारी रखने का ऐलान किया है। प्रदेश का सालाना बजट भले ही पिछले साल के मुकाबले बढ़ गया है लेकिन कई विभागों के सालाना बजट में पिछले साल के मुकाबले कटौती की गई है।



वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने मंगलवार को सदन में बजट पेश करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की तरफ एनएचएम, आरडीएफ, एमडीएफ के रूप में आठ हजार करोड़ रुपये बकाया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि पंजाब में किसानों तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगी। पंजाब के उद्योगों को बिजली पर सब्सिडी भी जारी रहेगी। सरकार ने स्कूल ऑफ एमीनेंस के लिए सौ करोड़ के बजट का प्रावधान किया है।



वित्तमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के समय में विकास दर 13 फीसदी पहुंच गई है, जबकि पिछली सरकारों के समय में यह बहुत कम थी। उन्होंने साल 2013 से लेकर 2022 तक की विकास दर गिनाई। वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार खेतों के आखिरी टेल तक नहरी पानी पहुंचा रही है। इससे पंजाब को मरुस्थल बनाने से बचाने में लगी है।



आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के बजट में महिलाओं के लिए विशेष भत्ता घोषित किए जाने के बाद अनुमान था कि पंजाब सरकार आज के बजट में महिलाओं को एक हजार रुपये मासिक भत्ता देने का ऐलान कर सकती है। इस संबंध में आप ने चुनाव के दौरान ऐलान किया था। आज के बजट में महिलाओं के हित में किसी तरह की नया ऐलान नहीं किया गया है। महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा जारी रहेगी। इसके लिए 450 करोड का प्रस्ताव रखा गया है। राज्य के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली मुहैया करवाने के लिए सरकार ने सात हजार 780 करोड़ का बजट रखा है।



सरकार ने मनरेगा स्कीम के तहत रोजगार के लिए 655 करोड़ रुपये रिजर्व रखे हैं। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के लिए 20 करोड़ रुपये रखे गए हैं। ग्रामीण विकास के लिए 3154 करोड़ का बजट रखा गया है। पंजाब सरकार ने टूरिज्म क्षेत्र के लिए 166 करोड़ का बजट रखा है। इस दौरान विभिन्न स्मारकों, पार्कों के लिए 30 करोड़ व सैर सपाटे के लिए 30 करोड़ खर्च किए जाएंगे। आम आदमी क्लिनिक के लिए 249 करोड़ का बजट रखा है। सरकार ने शिक्षा के लिए कुल बजट का 11.5 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित किया है।



किस विभाग को बजट में क्या मिला

विभाग बजट



कृषि 13784 करोड़

किसानों को मुफ्त बिजली 09330 करोड़

शिक्षा 16987 करोड़

तकनीकी शिक्षा 00525 करोड़



मेडिकल शिक्षा एवं शोध 01133 करोड़

स्वास्थ्य सेवाएं 05264 करोड़

खेल एवं युवक सेवाएं 00272 करोड़

उद्योगों को बिजली सब्सिडी 03367 करोड़



खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 01072 करोड़



राजस्व एवं आपदा प्रबंधन 01573 करोड़

पर्यटन विकास 00166 करोड़

गृह, न्याय एवं जेल 10635 करोड़

सामाजिक न्याय 09388 करोड़

शहरी स्थानीय निकाय 06289 करोड़

ग्रामीण विकास एवं पंचायत 03154 करोड़

परिवहन विभाग 00550 करोड़

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत