दिड़बा (संगरूर) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को कथित तौर पर ‘‘अपराधियों’’ और ‘‘माफिया’’ को अपने शासन के दौरान सरंक्षण देने के लिए आड़े हाथ लिया।

उन्होंने पंजाब को आने वाले दिनों में ‘‘गैंगस्टर से मुक्त भूमि’’ बनाने और समृद्ध बनाने का संकल्प लिया।

संगरूर लोकसभा सीट के लिए अगले सप्ताह होने वाले उपचुनाव में ‘आम आदमी पार्टी’(आप) के प्रत्याशी के समर्थन में रोड़ शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि जिन लोगों ने राज्य में गैंगस्टर संस्कृति लाई वे अब प्रलाप कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कलम, तलवार से अधिक ताकतवर होता है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से हम भोजन करने से पहले ईश्वर की प्रार्थना करते हैं, मैं हर सुबह अपनी कलम को झुककर प्रणाम करता हूं, ताकि सुनिश्चित कर सकूं कि जो मैं फैसले लूं, वे लोगों के कल्याण के लिए हो, जिन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनाया है।’’

मान ने कहा कि सभी जानते हैं कि राज्य की पिछली सरकारों ने कथित तौर पर गैंगस्टर को संरक्षण दिया और उनका इस्तेमाल अपने राजनीतिक हितों के लिए करते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘इन गैंगस्टरों को मैं अपने साथ लेकर नहीं आया, लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं राज्य को गैंगस्टर से मुक्त करूंगा।’’

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि विपक्षी नेताओं को सरकार की भ्रष्टाचार और माफिया के खिलाफ कार्रवाई से चेतावनी मिल गई है और अब उनमें से कई को जेल जाने का डर है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां ‘‘ आप सरकार द्वारा लोगों के हित में किए जा रहे कार्यों’’को पचा नहीं पा रही हैं।

मान ने दावा किया कि जो काम गत 75 साल में नहीं हुआ था, उसे राज्य की आप सरकार ने पहले तीन महीने में करके दिखाया है।

गौरतलब है कि संगरूर सीट पर 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए आप ने गुरमैल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। उनके पक्ष में मान ने दिड़बा, खानौरी, लहरा, छजली, जखेपाल, चीमा, लोंगोवाल और सुनाम में रोड शो किया और लोगों से समर्थन मांगा।

भाजपा ने इस सीट से बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लन को और कांग्रेस ने धुरी के विधायक दलवीर सिंह गोल्डी को प्रत्याशी बनाया है।

शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में दोषी बलवंत सिंह राजौना की बहन कमलदीप कौर को अपना प्रत्याशी बनाया है।