चंडीगढ़:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कृषि विभाग को निर्देश दिया कि राज्य के कपास के खेतों पर आक्रमण करने वाले ‘पिंक बोलवर्म’ कीटों को रोकने के उपाय किये जाएं।

मुख्यमंत्री ने कुछ क्षेत्रों में ‘पिंक बोलवर्म’ के हमलों से संबंधित रिपोर्ट का संज्ञान लेने के बाद विभाग को निर्देश दिया कि कपास की खेती वाले इलाकों में कृषि विभाग के दलों को स्थायी तौर पर नियुक्त किया जाए ताकि कीटों के हमले को शुरुआती स्तर पर ही समाप्त किया जा सके।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि समय की जरूरत है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ‘पिंक बोलवर्म’ कीटों का हमला कपास की खेती वाले इलाकों में न फैले।