चंडीगढ़, 01 नवंबर। पंजाब के मुद्दों पर आज आहूत मान सरकार की महाबहस से कुछ घंटे पहले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने दो बिलों को मंजूरी प्रदान कर दी है। मान सरकार ने राज्यपाल के पास तीन बिल भेजे थे।

इन बिलों को मंजूरी नहीं दिए जाने के कारण पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुकी है। इस केस की सुनवाई तीन नवंबर को होगी। इससे पहले ही राज्यपाल ने दो बिलों को मंजूरी प्रदान कर दी है। राज्यपाल ने पंजाब गुड्स एंड सर्विसिज टैक्स (संशोधन) बिल 2023 और इंडियन स्टैंप (पंजाब संशोधन) बिल 2023 को मंजूरी प्रदान की है।

पहला बिल ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी लगाने तथा जीएसटी अपील ट्रिब्यूनल स्थापित करने का रास्ता साफ करेगा। दूसरा बिल संपत्ति को गिरवी रखने पर स्टैंप डयूटी लगाने को लेकर है। राज्यपाल के पास इस समय पंजाब वित्तीय जिम्मेदारी एवं बजट प्रबंधन (संशोधन) बिल 2023 लंबित है।