चंडीगढ़, 09 नवंबर (हि.स.)। पंजाब के अमृतसर में नशा करने से रोकने पर एक युवक ने अपने ही माता-पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। माता-पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने अपने नशेड़ी बेटे को नशा करने के लिए पैसे नहीं दिए। पुलिस ने नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार अमृतसर के मजीठा में पड़ते गांव पंधेर कलां गांव में ही एक युवक का विवाह समागम चल रहा था। बुधवार देर रात गांव में जागो निकाली जा रही थी। इसी दौरान प्रितपाल सिंह नाम का युवक शराब में धुत होकर घर आ गया, जिसे देख माता-पिता गुस्सा हो गए। वह दोबारा जागो में जाने की जिद्द करने लगा, लेकिन माता-पिता ने उसे जाने से रोका। माता-पिता ने कहा कि वह इस शादी में भी नहीं जाएगा।

गुस्साए प्रितपाल सिंह ने पास रखा सरिया उठाया और माता-पिता गुरमीत सिंह व कुलविंदर कौर पर हमला कर दिया। वे सिर पर तब तक वार करता रहा, जब तक उनकी जान नहीं निकल गई। घटना की जानकारी मिलने पर मजीठा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नशे में धुत बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। कत्ल में प्रयोग किया गया हथियार भी जब्त किया गया है। शवों को फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत