चंडीगढ़,: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने  शिअद (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान से आग्रह किया कि वह संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सिख कैदियों के परिवार के सदस्यों में से किसी को उम्मीदवार बनाने के प्रस्ताव का समर्थन करें।

बादल ने शाम में मान से मुलाकात की और इस दौरान उनकी पार्टी के बलविंदर सिंह भुंडर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा और एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी भी साथ थे।

बैठक के दौरान बादल और अन्य ने मान से आग्रह किया कि वह अकाल तख्त जत्थेदार की इस अपील का सम्मान करें कि उपचुनाव के लिए 'बंदी सिंह' (सिख कैदियों) के परिवार के सदस्यों में से किसी को आम सहमति से उम्मीदवार बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि इस कदम से देश भर की विभिन्न जेलों में बंद सभी सिख कैदियों की रिहाई सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

मान ने संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये खुद को उम्मीदवार घोषित कर रखा है। संगरूर सीट से सांसद भगवंत मान ने इस साल हुए विधानसभा चुनाव में धुरी सीट से जीत हासिल की थी, जिसके बाद से यह सीट खाली है और इस पर उपचुनाव होने जा रहा है।

उपचुनाव के लिये मतदान 23 जून को होगा जबकि मतगणना 26 जून को होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि छह जून है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख धामी ने कहा कि मान ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को अपनी पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों के सामने रखेंगे।